Rahul_pandey

Mar 28 2024, 22:28

कोयला शराब सहित अवैध कारोबार पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर - सिटी एसपी
सिंदरी । आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने एसडीपीओ सिंदरी कार्यालय में गुरुवार को बैठक कर अवैध कारोबार पर प्रशासन की पैनी नजर रखने की बात कही। उन्होंने अवैध कोयला, शराब सहित अन्य अवैध कारोबार को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय चेकपोस्टों को लेकर भी चुनाव आयोग के दिशानिर्देश दिया। सीसीए, आर्म्स एक्ट सहित चिन्हित अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही। इसको लेकर सिंदरी अनुमंडल के प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने जोरापोखर में आर्म्स पकड़ाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को शाबाशी दी।

Rahul_pandey

Mar 28 2024, 18:29

झामुमो में रहकर भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो का करेंगे समर्थन - गोवर्धन मंडल
सिंदरी । लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो का नाम आने के बाद सिंदरी के फिजाओं में भी कहीं दर्द बढ़ा तो कहीं चिटाही धाम की यात्रा शुरू हो गई। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंदरी नगर पूर्व संयुक्त सचिव गोवर्धन मंडल ने भी झामुमो में रहकर धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन की बात कही है।
उन्होंने बुधवार को ग्रामीणों के साथ भाजपा प्रत्याशी के आवास पर पहुँचकर उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पटाखे फोड़े। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद भाजपा ने ग्रामीण स्तर के ओबीसी नेता को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे खुशी हुई और ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके आवास पर बधाई देने गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग जनता मजदूर संघ के विरोधी नहीं हैं।
झामुमो नेता के रंग बदलने के सवाल पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि ऐसा करने वालों का जाँच कर पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। झामुमो नेता गोवर्धन मंडल के साथ टिंकू मंडल, सलमान खान, गोल्डेन, दुखन सिंह, वीरु मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी के आवास पर मौजूद थे।

Rahul_pandey

Mar 28 2024, 08:14

बंगाल के इच्छर के युवक का शव सिंदरी के दामोदर नदी घाट पर मिला
सिंदरी । सिंदरी के डोमगढ़ पंप हाउस घाट के समीप दामोदर नदी में बालू पर बुधवार को युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के इच्छर बस्ती के 32 वर्षीय अविवाहित संजय बाउरी के रूप में हुई है। शव को सिंदरी पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है। घटना के संबंध में संजय के चचेरे भाई निखिल बाउरी ने बताया कि संजय बंगाल से नाव के सहारे सिंदरी आकर प्रतिदिन मजदूरी का काम करता था। 25 मार्च को वह अकेले सिंदरी आया था। देर शाम हो जाने के कारण उसे नाव नहीं मिला और वह तैरकर पार करने की कोशिश करने लगा। उसे मिर्गी की बिमारी थी। हो सकता है कि संजय की डूबकर मौत हुई होगी। उन्होंने बताया कि संजय के घर वापसी नहीं होने के कारण परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की सुबह नाव से खोजने पर दामोदर नदी के बीच में उठाव बालू के किनारे संजय का शव प्राप्त हुआ। उन्होंने हत्या की आशंका से साफ इंकार किया है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर पहुँची सिंदरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि शव की पहचान संजय बाउरी के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है। लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Rahul_pandey

Mar 26 2024, 18:51

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में एसएसपी धनबाद ने सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
सिंदरी । लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने मंगलवार को सिंदरी एसडीपीओ क्षेत्र के इंटर स्टेट चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। इसको लेकर उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। एसएसपी धनबाद ने बताया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल से सटे क्षेत्रों में 12 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। उन्होंने बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुड़ी चेकपोस्ट, सिंदरी थाना क्षेत्र के सिंदरी बस्ती व हर्ल डोमगढ़ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सिंदरी बस्ती के चेकपोस्ट में एक पदाधिकारी व दो काँस्टेबल की अनुपस्थिति देखी गई है। एसडीपीओ सिंदरी के रिपोर्ट के अनुसार अनुपस्थित पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। सीसीए, आर्म्स एक्ट तथा 107, 108, 109 और 110 धाराओं के 616 चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। 29 मार्च को अतिरिक्त सुरक्षा योजना के लिए राँची की सीओ सहित टीम धनबाद पहुँचेगी। इसको लेकर सिंदरी अनुमंडल के प्रभारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए गए हैं। एसएसपी दौरा में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, सिंदरी थाना एसआई अभिनव कुमार, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल मौजूद थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 19:14

भाजपा के झूठ का मुकाबला काँग्रेस सच के साथ करेगी - संतोष सिंह जाँच एजेंसियों के सहारे चुनाव और विपक्षियों को किया जा रहा हाइजैक - राशिद रजा
सिंदरी । आगामी लोकसभा चुनाव में विधानसभा स्तरीय चुनाव समन्वय समिति के गठन को लेकर सिंदरी नगर काँग्रेस की बैठक शनिवार को सिंदरी काँग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने भाजपा को जमकर कोसा।
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि एकजुटता के साथ काँग्रेस की सेना अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए डटकर तैयार है। उन्होंने भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि झारखंड व दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को साजिश कर जेल भेजा गया। काँग्रेस का अकाउंट फ्रिज कर और राहुल गांधी को डराने का प्रयास किया गया। हम काँग्रेसी भाजपा के झूठ का मुकाबला सच के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम नफरत के माहौल में मुहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि जाँच एजेंसियों के सहारे भाजपा विपक्षियों को हाईजैक करने में लगी है। झूठ के बाजार का जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देगी। बैठक की अध्यक्षता सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने की। संचालन गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी व धन्यवाद ज्ञापन बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष इंदु अंसारी ने किया।
सिंदरी विधानसभा स्तरीय लोकसभा चुनाव समन्वय समिति का गठन किया गया। इसमें प्रशांत दुबे, राहुल राज, पूर्णेदु सिंह, राज बिहारी यादव, विजय सोरेन, शुकदेव हांसदा, मधु फिलिप, संतोष चौधरी, जाहीद हुसैन, अजय सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, अनील साव, मोइन अंसारी, किरिटी भूषण, सोहराब अंसारी, शरीफ अंसारी, रिकू अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, अशोक दत्ता, सोनू उर्फ मंजूर, उत्तम मिश्रा, गोपाल रविदास, निरंजन तुरी (एससी), अख्तर अंसारी, अकिब जावेद (युवा), मोईन अंसारी (‌एनएसयूसीआई), जनार्दन साव (ओबीसी), तपन मंडल, साधु हाजुरा (मुखिया), राजेश हाँसदा (मुखिया), कालीपद हुडू (पंसस), रूबी खातून, हेमन्ती जयसवाल सदस्य बनाए गएं। बलियापूर से बलियापुर प्रखण्ड कॉंग्रेस कमिटी में कोडिनेटर श्याम लाल महतो, सुधन महती, उमाशंका रजवार, मो तालिम शेख, लक्ष्मण मांझी, रविलाल रजवार, आलोमती देवी, मो आयुब अंसारी, मो नसीम सदस्य बनाएं गए।
बैठक मे मुख्य रुप से अंगढ़ित दुबे, विश्वनाथ सिंह, सोमनाथ दुबे, दिलीप मिश्रा, राहुल राज, पु्रणेंदु सिंह, सतेंद्र सिंह, सरदार योगेंद्र सिंह, सुखदेव हासदा, मधु फिलिप्स, विजय सोरेन, नकुल कुमार, मन्टी कुमार, अस्वानी मंडल, मनोज घोष, सर्वेश्वर हेमब्रम, शैलेश पंडित, मो राही, राजेश पासवान उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 19:02

बलियापुर पुलिस ने नष्ट किया 700 किलो जावा महुआ
सिंदरी/बलियापुर । वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन के आदेशानुसार पूरे धनबाद जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बलियापुर थाना अंतर्गत जोगनकोच्चा व आमटाल में छापेमारी की गई। हालांकि इस छापेमारी में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार को दो जगहों पर किए गए छापेमारी में जोगनकोच्चा में लगभग 200 किलो जावा महुआ और आमटाल में लगभग 500 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 19:00

बलियापुर पुलिस ने नष्ट किया 700 किलो जावा महुआ
सिंदरी/बलियापुर । वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन के आदेशानुसार पूरे धनबाद जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बलियापुर थाना अंतर्गत जोगनकोच्चा व आमटाल में छापेमारी की गई। हालांकि इस छापेमारी में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार को दो जगहों पर किए गए छापेमारी में जोगनकोच्चा में लगभग 200 किलो जावा महुआ और आमटाल में लगभग 500 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 18:18

अस्मित के बेसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं आने के बाद भी प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई - डॉ काशी नाथ चटर्जी
सिंदरी । डिनोबली स्कूल सिंदरी के दसवीं कक्षा के छात्र अस्मित आकाश की रहस्यमय मौत के बेसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं अंकित होने के बाद भी न्याय की लड़ाई लड़ रहे अस्मित न्याय मंच ने केडी कॉलोनी सिंदरी में शनिवार को संकल्प सभा का आयोजन किया। अस्मित के मौत के दूसरे स्मरण दिवस पर आयोजित संकल्प सभा के मुख्य वक्ता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशी नाथ चटर्जी रहे। उन्होंने कहा कि अस्मित के बेसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं आने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही। प्रशासन की कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय के लिए संघर्ष होगा। मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि डीआईजी और एसडीपीओ सिंदरी से वार्ता के बाद आश जगी है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम चुनाव के बाद आंदोलन होगा। संकल्प सभा में जनवादी महिला समिति की सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मिठू दास, भोला नाथ राम, ज्ञान विज्ञान समिति के वैज्ञानिक जागरूकता अभियान के अध्यक्ष प्रो दीपक कुमार सेन, गौतम प्रसाद, मैत्री गुप्ता, मदर टेरेसा हाई स्कूल सिंदरी प्राचार्य राधेश्याम प्रसाद, स्वामीनाथ पांडे, सुबल चंद्र दास, रजनीकांत मिश्रा, विकास गुप्ता, मुकेश कुमार, भानुमति स्वैंंन, प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न, समीरन बीद, अधिवक्ता निताई रवानी, अभिषेक तिवारी, राम लायक राम, राजन तिवारी, सीता देवी, संजीत कुमार भंडारी रामलाल महतो, राजन तिवारी, शिबू राय आदि ने संघर्ष का संकल्प लिया।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:10

अमर कल्ब सिंदरी में याद किए गए शहीदे आजम भगत सिंह
सिंदरी । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर शनिवार को सीपीआईएम, एडवा व सीटू के सिंदरी प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमर कल्ब सिंदरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभा में शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे, शहीदों हम तुम्हें न भूले हैं न भूलेंगे के नारे लगे। सभा की अध्यक्षता अमर कल्ब के संस्थापक राज नारायण तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सीपीआई(एम)सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्यकुमार सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल, एडवा नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिन मिठू दास, अभिषेक तिवारी, राम लायक राम, स्वामीनाथ पांडे, सुबोल चंद्र दास, अनिल शर्मा, शिबू राय, नरेंद्र नाथ दास, प्रफुल्ल कुमार स्वैन, जितेंद्र यादव, जय किशुन तिवारी, निर्मल तिवारी, मोहम्मद शमीम उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:07

होली में वेतन भुगतान नहीं होने पर मैनडेज विद्युतकर्मियों ने दी ब्लैक आउट की चेतावनी
सिंदरी । झारखंड विद्युत कर्मी संघ ने धनबाद महाप्रबंधक को पत्र देकर वेतन भुगतान नहीं होने पर होली पर्व पर धनबाद को ब्लैक आउट करने की चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पाण्डेय ने बताया कि धनबाद एरिया बोर्ड में कार्यरत मैनडेज विद्युत कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। होली पर्व पर भुगतान नहीं होने पर रविवार को कर्मी टूल डाउन कर अपने सबस्टेशन में धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि इसके बाद भी मानदेय भुगतान नहीं होने पर पूरे धनबाद जिला को ब्लैक आउट किया जाएगा। सिंदरी के मैनडेज विद्युतकर्मी संत सिंह ने कहा कि मेल पर जवाब का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। मौके पर संत सिंह, अजय सिंह, उपेंद्र कुमार, सोहन दुबे, भावनाथ प्रसाद, गोपाल पंडित, कंचन कुमार मंडल, गौतम दत्ता, सूरज प्रसाद राय, जिउत दुबे, शंकर मुर्मू, सूरज सिंह, राजेश कुमार, सोनू कुमार सिंह, विनोद राय, सिद्धेश्वर झा, प्रदीप रवानी, शहाबुद्दीन अंसारी, बुलबुल अंसारी, कुलदीप राजभर, जयनंदन पटेल मौजूद थे।